जमशेदपुर: इस वक्त की बड़ी खबर जमशेदपुर के बड़े स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल को लेकर आ रही है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 50 करोड़ से अधिक के जीएसटी घोटाले में उसे गिरफ्तार किया है। जीएसटी के अधिकारियों ने बबलू को उसके बिष्टुपुर आवास से गिरफ्तार किया है।
रांची में घूसखोर दरोगा गिरफ्तार, रातू थाना में तैनात सतेंद्र सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
इससे पहले जीएसटी के अधिकारियों ने 16 फरवरी 2024 को बबलू जायसवाल के तीन ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। बबलू कई सालों से आयकर और जीएसटी के रडार पर था, मंगलवार को आखिरकार उसे जीएसटी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। टाटा स्टील, और टाटा मोटर्स में स्क्रैप, सल्फर और कलपुर्जे का कारोबार करने वाले बबलू जायसवाल पर के खिलाफ कई केस भी दर्ज है।