रांची: जमीन घोटाला को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को सुबह सुबह रांची में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सद्दाम के इनपुट के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी चल रही है। जेएमएम नेता अंतू तिर्की के बरियातू स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है, वही ठेकेदार विपिन सिंह और कांग्रेस नेता प्रियरंजन सराय के आवास पर पर ईडी ने छापेमारी की है।ईडी के अधिकारी अंतू तिर्की से पूछताछ कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा का पुराना कार्यालय के समीप अंतू तिर्की का आवास है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जमीन से जुड़े मामले को लेकर अंतू तिर्की के घर पर छापेमारी हुई है। अंतू तिर्की जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED ने सद्दाम को गिरफ्तारी किया था। ED का आरोप है कि फर्जी डीड बनाने का कथित मास्टरमाइंड सद्दाम ही है । उसे PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के स्पेशल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया था जहां कोर्ट ने उसे चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया था ।
जमीन घोटाला में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन से ईडी ने सोमवार को लगातार सातवें दिन पूछताछ की थी और मंगलवार को उसके रिमांड की अवधि खत्म हो रही है उससे पहले ईडी की टीम ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सद्दाम से अबतक ईडी 14 फर्जी डीड के संबंध में पूछताछ कर चुकी है। इन फर्जी डीड बनाने में सद्दाम को किन-किन लोगों ने सहयोग किया और किसके कहने पर उसने फर्जी डीड बनाई, इसके संबंध में पूछताछ की गई है। इन सभी फर्जी डीड के विरूद्ध कोलकाता के हरे स्ट्रीट थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है।
गौरतलब हैं कि नौ अप्रैल को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ईडी ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ।सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम छापामारी कर रही है।