रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी और जेल में बंद प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। झारखंड के बड़े जमीन कारोबारी प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।
रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर पर 4 लेन में दौड़ी गाड़ियां, अब जाम से मिलेगी निजात
प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए जमानत दे दी। जमानत के दौरान प्रेम प्रकाश का पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा रहेगा और वो विदेश नहीं जा पाएंगे। इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने जनवरी 2023 में प्रेम प्रकाश को जमानत देने से इंकार कर दिया था। एक मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही प्रेम प्रकाश को जमानत दे चुका है। प्रेम प्रकाश अवैध खनन और जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं और फिलहाल दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।
जमीन घोटाला के आरोपी प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Leave a Comment
Leave a Comment