रांचीः डुमरी विधायक जयराम महतो ने खोरठा भाषा में शपथ ली । जयराम महतो ने बिना पढ़े ही कुड़माली भाषा में अपनी शपथ ली। जयराम की टी शर्ट पर विकास और प्रकाश की तस्वीर लगी थी जिस पर लिखा था Miss You Champs Forever । गौरतलब है कि विकास और प्रकाश की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी । बताया जाता है कि जयराम महतो दोनों के बहुत करीबी थे। दो वर्ष पहले सड़क हादसे में विकास और प्रकाश की मौत हो गई थी । इलाज के लिए जयराम महतो ने बहुत मदद करने की कोशिश की लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी ।
इस तरह हुई जयराम की इंट्री
उन्होंने झारखंड विधानसभा में पहली बार पहुंचने पर सबसे पहले साष्टांग प्रणाम किया और अंदर गए । JLKM के एकमात्र और सबसे युवा विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में पहली बार पहुंचते ही साष्टांग प्रणाम किया। सफेद रंग की जैकेट पहने विधानसभा पहुंचे जयराम महतो पर सबकी नजरें हैं। उन्होंने लगभग 10 सेकेंड तक झुक कर विधानसभा को प्रणाम किया । जयराम महतो ने पांंव में ना तो जूते पहने थे और ना ही चप्पल । उनकी इंट्री नंगे पांव ही हुई ।