रांची: इस वक्त की बड़ी खबर बोकारो से आ रही है जहां छात्र नेता जयराम महतो को गिरफ्तार किये जाने की तैयारी हो रही है। रांची की नगड़ी पुलिस 30-08-2022 में हुए विधानसभा घेराव के मामले में गिरफ्तार करने आई है। जयराम ने अभी बोकारो में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन भरा है।
जयराम महतो ने डीएसपी से अनुरोध किया है कि उनको नामांकन के बाद सभा को संबोधित करने दियाइ जाए, ताकि जो जनता उनको सुनने आई है उनको और जो जनता यहां नहीं आ पाई है उसको अपना संदेश देना चाहती है। उन्होने कहा कि अगर मेरी इस तरह से गिरफ्तारी करेंगे तो हमें हीरो बना देंगे, आप मेरे नामांकन के दिन हमें गिरफ्तार करने पहुंची है, बिना नोटिस किये दो साल पुराने मामले में मेरी गिरफ्तारी करने पहुंचे है।उन्होने कहा कि 45 डिग्री के तापमान में डेढ़ लाख लोग मेरे नामांकन में आये है उनको संबोधित करने दिया जाए जिससे वो अपने समर्थकों को समझा सके और शांतिपूर्ण माहौल में ये सब हो सके। उन्होने कहा कि मेरे कद से सारे नेता खौफ खा रहे है इसलिए नामांकन के दिन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है।
जयराम के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रशासन ने घेराबंदी शुरू कर दी है। समाहरणालय के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दी गई है। जयराम के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे है। जयराम के अधिवक्ता रिजवान लोगों को समझा रहे है।
Jairam Mahto खुद को क्रांतिकारी, नया भगत सिंह कहते हैं। गिरिडीह, धनबाद के युवाओं खासतौर से कुडमी जाति के युवाओं में उनका खासा क्रेज है। उन्होंने अपनी नई पार्टी JKBSS भी बनाई है और धनबाद में भी अपना प्रत्याशी दिया है।