Congress Leader Rajesh Thakur: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली पुलिस ने अमित शाह के कथित एक वायरल वीडियों और एडिटेड वीडियो के प्रसंग में नोटिस भेजा है।
Hemant Soren की जमानत पर बहस पूरी, ईडी कोर्ट का फैसला सुरक्षित
इस पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार अपनी हार को देखर अब दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। बिना जांच के ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। राजेश ठाकुर ने नोटिस मिलने की बात स्वीकार की है। कहा है कि वह समय आने पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से इसका जवाब देंगे।
दिल्ली पुलिस ने अपनी नोटिस में राजेश ठाकुर को दो मई को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है। पुलिस उन्हें अपने साथ मोबाइल और लैपटॉप भी लाने का निर्देश दिया है।