Jaipur Fire: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से कई लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक केमिकल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई।
भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। झुलसे हुए कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई।
5 लोग जिंदा जले, 37 घायल
जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रक दूसरे वाहनों से टकराया 20 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना में 5 लोग जिंदा जल गए, वहीं 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे क्रैश हुआ था देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर, रिपोर्ट आई सामने
10 किलोमीटर तक सुनी गई विस्फोट की आवाज
विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय निवासी डर गए और वे यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर हुआ क्या है। आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। कई ईंधन टैंकों के फटने से बार-बार विस्फोट हुए। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।
केमिकल फैलने के कारण आग ज्यादा बढ़ी
टैंकर में ब्लास्ट के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर केमिकल फैल गया। इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई।
नशीली दवा खिलाकर दशकों तक दूसरों से करवाता रहा पत्नी का रेप, 20 हजार वीडियो मिला, अब कोर्ट का फैसला
CM भजनलाल ने जताया दुख, SMS अस्पताल पहुंचे
हादसे के तुरंत बाद CM भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए। सीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से काम कर रही है।
VIDEO | Rajasthan: A gas tanker caught fire on Ajmer Road in #Jaipur earlier today. Several vehicles were also gutted in fire. More details are awaited.#JaipurNews
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kIJcm3AQRJ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है परेशानी
केमिकल और गैस के कारण आग बुझाने में टीम को काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू मेंबर्स मास्क लगाकर ऑपरेशन में जुटे हैं। सुबह करीब 6 बजे भांकरोटा एरिया में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जहां केमिकल से भरा टैंकर फटा उसके सामने ही पेट्रोल पंप और एक तरफ डीपीएस स्कूल है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने SMS अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा घायलों की उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन एवं आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान दें, शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क भिड़ीं लड़कियां; जमकर चली चप्पल, वीडियो वायरल