चतराः JAC Result का रिजल्ट जब दसवीं कक्षा के लिए आया तो चतरा के छोटे से गांव गिद्धौर में मिठाइयां बंटने लगी । जिस परिवार में ज्योत्सना ज्योति दूसरी पीढ़ी की स्कूल जाने वाली है लड़की उसने वो करिश्मा कर दिखाया जिसके बारे में इस इलाके के लोग सपने में भी नहीं सोचते । ज्योत्सना ज्योति हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं और छठी कक्षा से यहीं पढ़ रही है ।
स्टेट टॉपर बनने पर ज्योति ने कहा कि उसका आईएएस बनने का सपना है। निरंतर परिश्रम से उसे सफलता मिली है। इस सफलता के पीछे उसके पिताजी माता और विद्यालय परिवार का योगदान है। इधर झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी छात्रा और उनके परिजनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छोटे से गांव की छात्रा ने अथक परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में ज्योत्सना ज्योति ने 500 में से 496 अंक लाकर पूरे प्रदेश की टॉपर बनी है। उसकी इस सफलता से गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के पांडेयबागी गांव निवासी शिक्षक राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड टॉपर बनी है। उसे 99.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। जैक रांची के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में 54.20% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63% छात्रों ने सेकंड डिवीजन और 5.7% छात्रों ने थर्ड डिवीजन में मैट्रिक की परीक्षा पास की है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा में लोहरदगा की सना संजूरी 98.06 प्रतिशत अंक लाकर सकेंड टॉपर बनी है। लोहरदगा की चार बेटियों ने जिले का नाम रौशन किया है और स्टेट टॉपर बनने में सफलता पाई है। इन चार बेटियों में तीन बेटियां ने इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में पढ़ाई की है, जबकि एक बेटी ने लोहरदगा के उर्सूलाइन कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ाई की है।
JAC Result: कभी थी जेल, अब यहां निकलती हैं झारखंड की टॉपर लड़कियां, बनतीं हैं IAS-IPS ;IITians