रांचीः शनिवार को झारखंड एकेडमिकी काउंसिल 12वीं के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया गया। कॉमर्स में चाईबासा के छोटा नीमडीह की रहने वाली रेशमा कुमारी स्टेट टॉपर बनी। जबकि नोवामुंडी के अंकित कुमार साह ने साइंस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
JAC Board 12th Result 2025:इंटर साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट OUT, ऐसे करें चेक,देखिये टॉपर की लिस्ट
संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी ने इंटर कॉमर्स परीक्षा में 476 अंक (95.2%) हासिल कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेशमी की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं बेहद खुश हैं। रेशमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।वे भविष्य में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहती हैं। साथ ही चाहती की सरकार की आर्थिक मदद करे ताकि आने वाले दिनों में आगे की पढ़ाई और बेहतर कर सके।
आदिवासी समाज से आने वाली रेखा तिर्की बनी टॉपर, माता-पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी
रेशमी के पिता का चाईबासा बस स्टैंड के पास छोटी सी कपड़े की दुकान है, जबकि माता गृहिणी हैं। रेशमी के घर के हालात बस इतने ही अच्छे हैं कि वो इंटर की पढ़ाई किसी तरह से पूरी कर पाई। उसे अगर सही समय पर सरकार की ओर से मदद मिलेगी तो रेशमी ना सिर्फ पश्चिमी सिंहभूम का नाम रोशन करेगी बल्कि पूरे राज्य का। उनकी इस कामयाबी पर स्कूल की प्रिंसिपल और मां भी फूले नहीं समा रहे हैं।रेशमी और उसकी मां को डर सता रहा है कि कहीं पैसे की कमी से उसकी पढ़ाई न रूक जाएं। मां मीडिया से बात करते करते रोने लगी और कहा कि पता नहीं उसे आगे पढ़ा पाएंगे या नहीं।