डेस्कः इजरायल पर ईरानी हवाई हमले के बीच एक नए नवेले इजरायली जोड़े का दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक नवविवाहित जोड़ा हमलों के बीच बम निरोधी बंकर में छिप कर डांस करता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर हजारों लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
एक्स यूजर शाऊल सदका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ईरान जेरूसलम की इस शादी की खुशी को एक पल के लिए भी नहीं रोक सका। इस वीडियो में नवविवाहित जोड़ा डांस करते हुए देखा जा सकता है और उनके साथ में ही उनके बाकी मेहमानों को भी देखा जा सकता है। शादी की ड्रेस पहन कर दोनों लोग शादीशुदा जीवन की अपनी शुरुआत का पहला डांस करते हैं। बंकर की हल्की रोशनी में यह जोड़ा एक दूसरे की आंखों में आंखे डाल झूमता हुआ नजर आ रहा है।
रांची नगर निगम के कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नहीं उठेगा कचड़ा
इजरायली डिफेन्स फोर्सेज ने स्थानीय समयानुसार करीब 19:30 पर सायरन बजाकर आम नागिरकों को हवाई हमलों के बारे में सूचित किया था। इस सायरन को सुनकर सभी नागरिकों ने भूमिगत बंकरों में शरण ले ली। इसी दौरान शादी कर रहे एक जोड़े को भी बंकर में शरण लेनी पड़ी और इसी समय का इनका यह वीडियो वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो पर लोग अपने- अपने हिसाब से रिएक्शन दे रहे हैं।
एक एक्स यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि वे इस पल को हमेशा याद रखेंगे, इसी प्रतिक्रिया के नीचे के और शख्स ने लिखा कि केवल वह ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार भी इस दिन को याद रखेंगे। एक और यूजर ने लिखा कि खूबसूरत जोड़ी को माजेल टोव। माजेल टोव बार मिट्ज्वा शादियों जैसे खुशनुमा दिनों पर दी जाने वाली एक इजरायली अभिव्यक्ति है।
किस करने से जा सकती है इस महिला की जान… जानिए क्यों बनाने पड़े सख्त नियम
एक और शख्स ने लिखा कि उम्मीद करता हूं कि उन्हें साथ में ढ़ेर सारे साल मिले। बैनेट नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस सारी तबाही के बीच एक अच्छी कहानी को आते देखकर अच्छा लगा। असंतुलित दुनिया में अपना दृष्टिकोण और संतुलन बनाए रखने के लिए हम सभी को इस तरह की कहानियों को अपनाने की जरूरत है।
Hundreds of Iranian missiles couldn’t stop this Jewish couple from getting married.
Their Chuppah ceremony took place in safe room during the Iranian missile attack.
♥️ LOVE wins.
We ARE Dancing Again. 🇮🇱 pic.twitter.com/OzZGd9NRzH
— Daniel Kraus (@rabbidkraus) October 1, 2024