डेस्कः इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। कभी हिजबुल्लाह लेबनान से इजरायली धरती को दहला रहा है तो जवाब में इजरायली सेना हवा और जमीन दोनों मोर्चो से लेबनान पर हमले जारी रखे हुए है। जंग की शुरुआत में सितंबर महीने में इजरायल ने लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी पर धमाके करवाकर कई हिजबुल्लाह आतंकियों को मार डाला था। कई आतंकी अपंग भी हो थे।
इस हमले में कइयों की आंखें चली गई, कइयों के हाथ और कइयों के पैर। ये अपंग आतंकी पहली बार कैमरे के सामने आए हैं। ईरानी टीवी ने इन आतंकियों की फुटेज जारी किए है। इन्होंने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी ईरानी मस्जिद का दौरा किया, जहां ये रोते-बिलखते नजर आए। ईरानी टेलीविजन ने ईरान के मशहद स्थित इमाम रजा दरगाह पर हुए पेजर हमले में घायल हुए हिजबुल्लाह सदस्यों की फुटेज प्रसारित की है।
युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला प्रभारी प्रधानाध्यापक, वीडियो वायरल होने नप गए
यह दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। मस्जिद में अपंग हो चुके हिजबुल्लाह आतंकवादियों को देखा गया। ईरानी टीवी ने दावा किया है कि ये सभी पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बाद इस स्थिति में आ गए। इन हमलों के पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद थी। मोसाद ने महीनों की प्लानिंग के बाद लेबनान में ऐसे पेजर और वॉकी-टॉकी भेजे, जिनके अंदर कुछ मात्रा में गोला-बारूद था।
इनमें धमाका करवाकर कई आतंकियों को मार डाला और कइयों को हमेशा के लिए अपंग कर दिया। फुटेज में ये आतंकी रोते हुए नजर आ रहे हैं। कइयों के हाथ, सिर और पैरों पर पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही है। चैनल ने इन आतंकियों के चेहरे ब्लर किए हैं।
פעילים בשורות חיזבאללה שנפגעו במתקפת הביפרים ומכשירי הקשר שמיוחסת לישראל, יצאו לבקר בקבר האימאם עלי רזא במשהד שבאיראן. ככה זה נראה @OmerShahar123 pic.twitter.com/9taPwVVuJ1
— roi kais • روعي كايس • רועי קייס (@kaisos1987) October 8, 2024
इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि इजरायल ने नए हिजबुल्लाह नेता हाशेम सफीउद्दीन की हत्या कर दी है। आईडीएफ ने पिछले गुरुवार को बेरूत में हवाई हमले में उसे मार डाला। हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद सफीउद्दीन की ताजपोशी की गई थी। उन्होंने दावा किया कि इजरायल ने सफीउद्दीन के स्थान पर आए व्यक्ति को भी मार दिया है।
लेबनानी जनता को अंग्रेजी भाषा में दिए गए वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने “हिजबुल्लाह की क्षमताओं को कम कर दिया है। हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है। जिनमें खुद लंबे समय से हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह समेत टॉप आतंकी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज हिजबुल्लाह पिछले कई वर्षों की तुलना में कमजोर हो गया है।’’
पटना पहुंची रांची भूमि घोटाले की आंच, वकील के घर ईडी की छापेमारी; कई दस्तावेज बरामद