पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह में महात्मा गांधी के प्रिय भजन पर खूब विवाद हुआ। पटना के बापू सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा कराये जा रहे कार्यक्रम में गायिका देवी को हंगामे के बाद माफी तक मांगनी पड़ी।
रघुवर दास कल भाजपा में होंगे शामिल, रांची में सदस्यता लेने को लेकर आलाकमान का क्या संदेश
दरअसल, बापू सभागार में गायिका देवी ने ईश्वर अल्लाह तेरो नाम जैसे ही गाया वैसे ही कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया। ईश्वर-अल्लाह नाम को लेकर इतना हंगामा हुआ कि देवी को माफी मांगनी पड़ी। उन्होने कहा कि मैने भगवान राम के लिए गाया है। इसको लेकर आप सभी को हार्ट होने की जरूरत नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो मै माफी मांगती हूं। हिंदू धर्म में कहा गया है कि सभी एक है।
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान पर हुआ बवाल'
पटना में गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी
अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह के दौरान हंगामा@BJP4India @INCIndia @RJDforIndia @JmmJharkhand @laluprasadrjd @yadavtejashwi @TejashwiOffice @TejYadav14 @RohiniAcharya2… pic.twitter.com/JF45alWtFE
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 26, 2024
जयराम महतो क्वार्टर खाली कराने आये थाना प्रभारी से भिड़ गए -कहा विधायकी जेब में लेकर घूमते है, आदमी का सरनेम देखकर करते हो कार्रवाई
देवी के इतने कहने के बावजूद हंगामा नहीं शांत हुआ तो अश्विनी चौबे खुद सामने आये और मंच का संचालन करते हुए जय श्री राम का पहले नारा लगाया। फिर अटल अमर रहे का नारा लगाकर सभी को शांति बनाये रखने की अपील की। सभी कार्यर्ताओं को अपने अपने स्थान पर बैठने की अपील करते हुए फिर जयश्री राम का नारा लगाया और अंत में जय छठी मंईयां कहते हुए सभी को शांत कराया।
पलामू में ACB की बड़ी कार्रवाई: नेतरहाट स्कूल का प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बीजेपी के कार्यक्रम में हुए इस हंगामे पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने घोर आपत्ति जाहिर करते हुए इसे महिला और बापू का अपमान बताया।
संघियों और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।
गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर… pic.twitter.com/fOGhxfWE16
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 26, 2024