रांचीः JSSC-CGL पर राज्यपाल संतोष गंगवार की चिट्ठी के बाद आयोग ने दो सदस्यों वाली समिति का किया गठन, एक सप्ताह के अंदर देनी होगी रिपोर्ट । अभ्यर्थियों ने राज्यापल से जांच के लिए मांग की थी । राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने दो सदस्यों की समिति गठित की है ।
JSSC सचिव ने जांच कमेटी बनाई
JSSC के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने दो सदस्यों वाली समिति जिसमें संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और अरविंद कुमार लाल उपसचिव सह परीक्षा नियंत्रक शामिल है को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है । गौरतलब है कि स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिसकी परीक्षा 21-22 सितंबर को हुई थी में सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के हवाला देते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की थी । इसी को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई थी ।
राज्यपाल से मिलकर शिकायत की थी
राज्यपाल संतोष गंगवार ने शिकायतों की जांच के लिए आयोग को चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद आयोग ने दो सदस्यों वा्ली कमेटी का गठन किया है । बताया जा रहा है कि सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देनी है ।
JSSC ने मांगा ओरिजनल सोर्स
JSSC ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले जिन अभ्यर्थियों ने आयोग को जो सबूत सौंपे थे उसको लेकर आयोग ने इन शिकायकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर सीडी और पेन ड्राइव के साथ ओरिजनल सोर्स भी देने की मांग की है । आयोग ने कहा है कि जांच के लिए ओरिजनल सोर्स की जरुरत होगी ।
JSSC के बाहर भी हंगामा
गुरुवार को बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी चयन आयोग के गेट के बाहर छात्रों और छात्र नेताओं ने हंगामा किया और जांच की मांग की थी । बाद में आयोग से मिलकर लोगों ने कथित पेपर लीक के सबूत भी दिए थे।
#JSSC के माध्यम से जो परीक्षा हुई है उसपर हो रहा है मीडिया ट्रायल
मीडिया ट्रायल के जरिए सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
(हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री)@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/KUxKHbOhSg
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 27, 2024