रांची.. कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड में होने वाली चार फरवरी की परीक्षा रद्द कर दी है । JSSC ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है । JSSC ने 28 जनवरी को हुए सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है । विदित हो कि 28 जनवरी को हुई परीक्षा में पेपप लीक होने की खबर आई थी । इस बाबत आयोग ने नामकुम थाने नें एफआईआर भी दर्ज कराई है ।
आयोग ने लिखा है कि JGGLCCE-2023 के अंतर्गत 4 फरवरी को निर्धारित परीक्षा (तीन पाली) की रद्द की जाती है । आयोग ने जानकारी दी है कि इस संबंध में नामकुम थाने में 29 जनवरी को कांड संख्या 45/2024 दर्ज की गई है ।
आपको बता दें कि JSSC की परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश था और बड़ी संख्या में छात्र पेपर लीक की जांच के साथ परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे ।