रांची : रिंगरोड स्थित संग्रामपुर में त्रिदेव होटल के पास दारोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। रांची पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है। इनलोगों के पास से पुलिस ने 7.65 पिस्टल, गोली, बोलेरो और मोबाइल जप्त किया है। अनुपम की हत्या 24 अगस्त 2024 को की गई थी ।
डीज़ल चोरी करते था देखा
जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अनुपम कच्छप ने गिरोह के सदस्यों को डीजल चोरी करते देखा था। वहीं, दारोगा ने चोर चोर कर चिलाना शुरू कर दिया था, जिसके डर से गिरोह के सदस्यों ने दारोगा को पकड़ा और 4 गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अपराधी में मनोहर कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, संजय सिंह, गौतम यादव, सुग्रीव सिंह और अभिषेक महतो शामिल है।
बीआईटी सिंदरी से की थी पढ़ाई
अनुपम कोकर के न्यू हैदर अली रोड के निवासी थे। उन्होंने 2014 में बीआईटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और 2018 में दारोगा बने। वर्तमान में वे सीडीपीओ की परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर थे। शुक्रवार को वह कांके ब्लॉक चौक के पास रहने वाले अपने दोस्त पवन टोप्पो के एक मित्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए कांके गए थे।
होटल में खाना खा रहे थे
पार्टी के बाद 12-14 लोग कांके रिंग रोड स्थित न्यू इंडिया होटल में खाना खाने गए। खाना खाने के बाद सभी लोग कार से लौट गए, जबकि अनुपम ने अपनी बाइक से यह कहकर निकले कि रात में वे पवन के घर पर रुकेंगे।
दोस्तों ने कॉल की थी हत्याकांड का पता चला
जब अनुपम पवन के घर नहीं पहुंचे, तो उनके दोस्तों ने उन्हें कॉल करना शुरू किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उनके दोस्त उन्हें खोजने निकले। रात करीब 1:30 बजे, उन्हें घटनास्थल पर अनुपम मृत अवस्था में मिले।