डेस्कः आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहली बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 229 रनों की चुनौती रखी थी। भारत की ओर से शुभमन गिल ने इस मैच में शतक जड़ा। जीत के बाद शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।गेंदबाजी में मोम्मद शमी ने कमाल किया।भारत का अगला मैच अब पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगी जो करो और मरो का मैच होगा।
पहले शमी ने गेंदबाजी में धार दिखाई और 5 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में गिल ने जोरदार अटैक किया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 46.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर शुभमन गिल ने 129 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने नाबाद 41 रन जड़े।