पश्चिम सिंहभूमः जिले बंदगांव प्रखंड के कीहुंडगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के बेटे राज गागराई की हत्या कर दी गई है। कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी के समीप भुईयां देवगांव एनएच-75 पर उसका शव बरामद किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सरहुल और रामनवमी जुलूस में बिजली कटौती को लेकर हाईकोर्ट सख्त, पूछा-किस नियम के तहत काटी लाइट, राज्य सरकार और विभाग से मांगा जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित राज गागराई नकटी साप्ताहिक हाट बुधवार को गया था लेकिन वो लौटकर नहीं आया परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू कि उसके बाद एनएच-75 पर उसका शव मिला। पुलिस ने उस स्थान पर रोहित का चप्पल, गाड़ी और खून के निशान बरामद किये। रोहित का मोबाइल एक लड़की के पास बरामद किया गया। रोहित के पिता राजेश गागराई ने कहा कि उनके बेटे की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
रांची के पिठोरिया में सरहुल शोभा यात्रा पर हुए हमने के खिलाफ प्रदर्शन, आदिवासी समाज के लोगों ने बाजार कराया बंद, आगजनी कर सड़क को किया जाम
विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा है कि मुखिया के पुत्र की इस तरह से हत्या बड़ी बात है। पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे। उन्होंने कहा कि हत्या की इस घटना से ग्रामीणों में रोष है।