डेस्कः दुनिया में कोविड-19 को लेकर एक बार फिर से डर पैदा हो रहा है। कोरोना के बढ़े हुए केस ने एक बार फिर से कोविड-19 को सुर्खियों में ला दिया है। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में हर वीक कोविड केस 30 गुना से अधिक बढ़ गया है। हांगकांग के अलावा सिंगापुर में भी एक हफ्ते में करीब 30 प्रतिशत केस बढ़े है। चीन और थाईलैंड में भी कोविड के बढ़े हुए मामले सामने आ रहे है।
खूंटी की अलबीना मुंडू वर्षों से कटहल के बीज खाती है, सब्जी और दाल खाए वर्षों बीत गए; बांस का घर -साड़ी की दीवार और है कंबल का दरवाजा
गर्मी के मौसम में जब स्कूल और कॉलेज बंद हो जाते है तो लोग हांगकांग-सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में भी घूमने जाते है जो कि अपेक्षाकृत स्वीटजरलैंड-यूके-यूएसए जैसे विदेश यात्रा के मुकाबले कम बजट के होते है। हांगकांग-सिंगारपुर-थाईलैंड में घूमने का प्रोग्राम बना रहे लोग इन देशों में कोरोना के बढ़े हुए केस को देखते हुए सतर्कता बरत सकते है या वहां जाने से परहेज कर सकते है। कोविड के बढ़े मामले ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है क्योकि चीन में पैदा लिये इस वायरस ने 2019 से लेकर 2021 तक बहुत तबाही मचाई थी और लाखों लोगों की जान ले ली थी।
चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के बीच मिट गई दूरियां! दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जानिये क्या हुई बात
जानकारी के अनुसार, हांगकांग ने 10 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में कुल 1,042 कोविड केस रिपोर्ट किए। उससे पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 972 था। मार्च की शुरुआत में यहां हफ्ते के सिर्फ 33 केस थे। यानी मार्च से लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं।सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यहां पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 0.31% थी। ये 5 अप्रैल तक 5.09% हो गई और 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 13.66% तक पहुंच गई।
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-हम वीडियो देखेंगे, सच में मांगी माफी या मगरमच्छ के आंसू..
हांगकांग सरकार ने लोगों से साफ तौर पर कहा है कि सभी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए पर्सनल और आस-पास की सफाई का ध्यान रखें। ताकि खुद को और दूसरों को और दूसरों को कोविड से बचाया जा सके। कोविड केस बढ़ने के बाद हांगकांग सरकार ने खासतौर पर जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, ऐसे हाई-रिस्क लोगों को सलाह दी है कि वे पिछली डोज़ या संक्रमण के कम से कम 6 महीने बाद एक और कोविड वैक्सीन की डोज जरूर लें। चाहे उन्होंने पहले कितनी भी डोज क्यों न ली हों।