धनबादः झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL) में गड़बड़ी करने धनबाद पहुंचने के संदेह में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों को शुक्रवार की देर रात झरिया के नई दुनिया क्षेत्र के एक घर से हिरासत में लिया गया है। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन पीस चेक तथा कुछ नकद रुपए भी बरामद किए गए हैं। दोनों के पास से जेजीजीएलसीसीई के 21 अभ्यर्थियों के रॉल नंबर तथा नाम भी बरामद किए गए हैं। कुछ नकद रुपए भी दोनों के पास मिले हैं। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के पास से बरामद मोबाइल की भी जांच की जा रही है। उक्त जानकारी धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस दौरान धनबाद डीसी माधवी मिश्रा भी मौजूद थीं।
लोहरदगा पुलिस की सूचना पर की गई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को लोहरदगा पुलिस से मिली सूचना पर धनबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। धनबाद पुलिस को बताया गया कि झरिया में कुछ लोग आकर ठहरे हैं। इन लोगों पर JSSC परीक्षा में गड़बड़ी करने की आशंका है। दोनों की गतिविधियों को संदेहास्पद भी बताया गया। इस सूचना के बाद धनबाद पुलिस की विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की । दोनों के मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर हिरासत में लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इनके पास से कोई प्रश्नपत्र या फिर अंसर सीट नहीं मिला है। दोनों के पास से मिले मोबाइल की जांच की जा रही है। इसके लिए टेक्निकल विंग की मदद ली जा रही है।
एक युवक जहानाबाद का
हिरासत में लिया गया एक युवक बिहार के जहानाबाद तथा दूसरा झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया का रहने वाला है। दोनों के बताए पते के आधार पर उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। धनबाद पुलिस लोहरदगा पुलिस के संपर्क में है। वहां से मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई दी जाएगी।