प्रयागराजः महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधानी और तैयारियां बेहद जरुरी है क्योंकि संगम में स्नान के लिए जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है उसके बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है । मध्यप्रदेश की सीमा पर यूपी पुलिस लोगों को वापस लौट जाने की गुजारिश करती हुई नजर आ रही है तो दूसरी और अन्य हाईवे पर भयानक जाम लगा हुआ है। कई-कई किलोमीटर तक जाम लगा हुआ। ।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें लोगों की शिकायत की कई-कई दिनों तक लोग भूखे प्यासे बसों में सवार हैं । संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे शहर की सड़कों पर जबरदस्त जाम लग गया है। इसी बीच, महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब श्रद्धालु यहां से फिर से ट्रेन पकड़ सकेंगे।