पटना: बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से ईडी ने 87 लाख रूपये कैश और 13 किलो चांदी की सिल्ली जब्त की है। इनके ठिकानों से कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी मिले है।
ED, Patna has conducted search operations at 05 locations in Delhi, Mumbai and Kolkata on 10.09.2024, 11.09.2024 and 12.09.2024 under the provisions of PMLA, 2002 in connection with the money laundering case against Sanjeev Hans, IAS and others. The searches were carried out at…
— ED (@dir_ed) September 13, 2024
हजारीबाग SDO शैलेश कुमार के ठिकानों पर ACB के रेड के दौरान मिले 22 लाख कैश और कई जमीनों के डीड बरामद
प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव के करीबियों के दिल्ली, कोलकाता और मुंबई स्थित चार ठिकानों पर बुधवार को सर्च किया था। करीब दो महीने पहले ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव के पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम समेत देश के दर्जनभर ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी। इसी छापेमारी में मिले साक्ष्य के आधार पर ईडी ने दोनों के करीबियों के यहां सर्च ऑपरेशन किया है। दोनों पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत पहले भी केस दर्ज कर रखा है।