ताईपेः ताइवान में आए भयानक भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। पड़ोसी देश जापान में भी जोरदार झटके महसूस किए गए । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ७.८ मापी गई । ताइवान के कई इलाकों में ऊंची इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसके मुताबिक भूकंप इतना जबरदस्त था कि नदियां भी हिचकोले खाती हुई दिखीं। पुल और ओवरब्रीज बुरी तरह हिलते हुए नजर आए। आलम यह है कि एक द्वीप के दो टुकड़े हो गए ।
टर्टल आईलैंड के दो टुकड़े होते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं । बताया जा रहा है कि ताइवान के पूर्वी तट पर सुबह 7:58 बजे स्थानीय समय अनुसार भूकंप के झटके महसूस किए गए । इसके बाद इसका असर जापान तक रहा । जापान के ओकीनावा में सुनानी का अलर्ट जारी किया गया जिसे बाद में हटा दिया लिया गया । इस भूकंप से ताइवान में चार लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल हैं।