रांची : 19 दिसंबर को होने वाली विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक में जेएमएम शामिल होगी, लेकिनइ इस बैठक में मुख्यमंत्री शामिल होंगे या नहीं उसको लेकर सस्पेंश कायम है। अभी झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री इस बैठक में जाएंगे या नहीं अभी तय नहीं है।
इससे पहले 6 दिसंबर को हुए विपक्षी दलों की बैठक में हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए थे उनकी जगह सांसद महुआ माजी विपक्षी दलों की बैठक में जेएमएम की ओर से शामिल हुई थी। हालांकि उस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल नहीं हुए थे उनकी जगह जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हुए थे।
मंगलवार को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन के शामिल होने या नहीं होने पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जाएंगे या नहीं ये 18 तारीख को तय होगा लेकिन जेएमएम इस बैठक में जरूर शामिल होगा। सीएम के नहीं जाने पर उस बैठक में कौन शामिल होगा ये भी 18 दिसंबर को पता चलेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि हो गई है।