उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। जिसमें युवती ने पति पर प्राइवेट पार्ट पर गाली लिखकर वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की है।
थाने में दर्ज कराए केस में पीड़िता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले युवती को ताने देने लगे कि उनके बेटे को लग्जरी कार नहीं दी गई। पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता ने कार के लिए 60 लाख रुपये दिए थे।
दोस्त के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, महिला ने कराया न्यूड फोटोशूट
पीड़िता का आरोप है कि पति ने रात में उसके प्राइवेट पार्ट पर अपशब्द लिख दिए और वीडियो बना ली। विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की। एक दिन ससुर उसके कमरे में आ गए और उन्होंने दुष्कर्म की कोशिश की। होली पर पीड़िता को उसके मायके भेज दिया। इसके बाद उसे कोई लेने नहीं आया। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
निकिता को नौकरी से निकालो; अतुल सुभाष केस में मांग के बाद कंपनी ने किया ऐसा