रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राज्य के जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को लेकर शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंत्री दीपक बरूवा के साथ विभागीय मंत्री भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड के समृद्ध जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के संवर्धन तथा राज्य द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के पाठ्यक्रमों में समृद्ध जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल कर जल्द से जल्द इनकी पढ़ाई शुरू करें। मुख्यमंत्री ने घंटी आधारित विशेषज्ञ शिक्षकों को सूचीबद्ध करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।मुख्यमंत्री ने ये कहा कि अपनी मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा ना सिर्फ विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को आसान बनायेगी, बल्कि उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित भी करेगी। वही मंत्री दीपक बरूआ ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनजातीय भाषा अकादमी शुरू करने हेतु प्रस्ताव 12 मार्च की कैबिनेट में पारित करने,तथा कैबिनेट में स्वीकृत जनजातीय भाषा की पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों का नाम “उत्प्रेरक” से बदल कर संथाली में “माचेद्” यानी मास्टर जी करने का आग्रह किया।