रांचीः ग्रीष्मकालीन राजधानी रही रांची में सूरज आग के गोल बरसा रहा है । सुबह से लेकर रात तक गर्मी से रांची के लोग परेशान है, पावर कट के बीच भीषण गर्मी ने रांची का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गुरुवार को पारा बयालीस डिग्री के पार पहुंचा दिया । जब रांची का यह हाल है तो दूसरे जिलों की स्थिति समझा जा सकता है । मौसम विभाग ने जो गर्मी की शुरुआत में जो भविष्यवाणी की थी उसके मुताबिक इस बार सचमुच में रिकॉर्ड टूट रहा है ।
झारखंड में लू लगने से बीस लोगों की मौत की खबर है । पलामू में चार, गिरिडीह एक और सरायकेला में दो की मौत लू की वजह से हुई है । पूरे झारखंड में अस्पतालों में गर्मी की वजह से बीमार होकर लोग पहुंच रहे हैं ।
सबसे बुरा हाल तो पलामू जिले का है । डालटेनगंज में तापमान 47 डिग्री से नीचे जाता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है । कई दिनों से पारा इसी के आस पास आकर जैसे जम गया हो । भीषण गर्मी से डाल्टेनगंज का हाल सबसे बुरा है । लू लगने की वजह से दर्जनों लोग हर दिन अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। सुबह के दस बजने से पहले ही बाजारों में सन्नाटा छा जाता है । गढ़वा और लातेहार और लोहरदगा में भी पारा 44 डिग्री के आस पास ही भटक रहा है जिससे आम लोगों का पसीना निकलते ही सूख जा रहा है ।
मौसम विभाग से जानिए कैसे रहेगा झारखंड का मौसम ⬇️
मौसम विभाग की ओर से भी कोई राहत वाली खबर नहीं है । आने वाले दो दिनों के अंदर कुछ जिलों को छो़ड़ दिया जाए तो पारा चालीस से नीचे जाने का नाम नहीं लेने वाला । हांलाकि कुछ दिनों बाद मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद है लेकिन फिलहाल लोगों को तपती झुलसती गर्मी में ही रहना होगा ।