लोहरदगाः भंडरा-चट्टी मुख्य पथ पर लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदो मैदान के समीप बुधवार रात सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृत युवक की पहचान लोहरदगा राहत नगर निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिजान अंसारी (28 वर्ष), भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी फगुआ उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव (25 वर्ष) व स्वर्गीय लालू उरांव के पुत्र मुकेश उरांव (27 वर्ष) के रुप में हुई है। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिसमें सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरी गांव निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी (25 वर्ष) तथा भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी फ़तलू उरांव के पुत्र गोविंदा उरांव के रूप में हुई है।
मुकेश सहनी को लेकर फंसा हेमंत और पारस के सीट का पेंच, कांग्रेस ने भी बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन
घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लोहरदगा राहत नगर निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिजान अंसारी अपने दोस्त जोरी गांव निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी के साथ टाइफाइड का इलाज कराकर मोटरसाइकिल से रांची से अपने घर लोहरदगा लौट रहे थे। इसी दौरान कुंदो मैदान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिसमें तीन युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालांकि घटना स्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई थी। इधर घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।





