झारखंड के लातेहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नेतरहाट पुलिस ने 13 दिनों से लापता नाबालिग युवती हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया है। हत्या में शामिल दो नाबालिक युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किस लिए हुई इसका खुलासा पुलिस ने नहीं की है। लेकिन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को नाबालिक युवती अपनी मां और छोटी बहन से यह कहकर निकली थी कि अपनी दो सहेलियों के साथ टांगीनाथ में लगे मेले को देखने जा रहे हैं। लेकिन उसके शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन शुरू किया और पुलिस को लापता होने की लिखित आवेदन दिया।
बलूचिस्तान में बड़ा बवाल, हाईजैक ट्रेन आजाद कराने को पहुंचे 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
पुलिस द्वारा काफी खोजबीन की,किंतु लापता युवती का कोई अता पता नहीं चला। 13वें दिन पुलिस को सूचना मिली कि सोहरपाठ के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर शव की शिनाख्त की तो पता चला कि यह लापता युवती का शव है। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान मोबाइल का सीडीआर जांच में पता चला कि उस दिन सहेलियों के बुलाने पर गई थी। पुलिस ने दोनों से पूछताछ किया तो मामला उजागर हुआ।
पत्थर से की थी हत्या
दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए उनके निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल, शॉल एवं जिस पत्थर से मारा गया था, उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया। इस हत्याकांड के खुलासे में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी सहित कई जवान शामिल थे।
निर्मम तरीके से सहेलियों ने की थी किशोरी की हत्या
मृत किशोरी की हत्या सहेलियों ने काफी निर्मम तरीके से किया था, सहेलियों ने अपने दोस्त के हाथ पैर बांधकर पत्थर से सर को कुचल डाला था। जिससे मौके पर ही उनसे दम तोड़ दिया था, परिजन और पुलिस लगातार किशोरी की खोजबीन कर रहे थे। परिजनों का शक था कि कोई युवक बहला फुसलाकर बच्ची को भगा ले गया है। परन्तु किसी का भी ध्यान सहेलियों के तरफ नहीं गया। अंतत जब मामला का खुलासा हुआ तो परिजन और पुलिस आश्चर्यचकित हो गए।
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, वापस दी जाएगी लैंड बैंक में रखी जमीन, टैक्स लगाने की भी तैयारी