कोडरमाः जिले के मरकच्चो में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचखेरों नदी के समीप बालू से दबे सर कटी लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पूरा मामला ऑनर किलिंग का है, जहां प्यार की सजा में पिता और भाई ने मौत दे दी। पुलिस ने इस मामले में पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल के प्रिंसपल पर बम से हमला, अस्पताल में तोड़ दिया दम
मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचखेरो नदी के समीप कल बरामद की गई सर कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया और शव की शिनाख्त मदन पांडे की बेटी निभा पांडे के रूप में करते हुए पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत होने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता मदन पांडे, बड़े भाई नीतीश पांडे और छोटे भाई ज्योतिष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई साइकिल, जुट की बोरी और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक 2 फरवरी को ही युवती की हत्या कर दी गई थी और उसके बाद परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था।
CBI ने घूसखोर पोस्टमास्टर को किया अरेस्ट, ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर ले रहा था रिश्वत
दरअसल,मृतका निभा की हत्या 2 फरवरी को हुई थी। भाई ज्योति कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आठ दिन तक घर के सेप्टिक टैंक में छुपाए रखा।जब दुर्गंध आने लगी, तो पिता मदन मोहन पांडे ने शव को नदी के किनारे रेत में दफना दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद जानवरों ने शव को खींचकर बाहर निकाल दिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।भाई ने बहन की हत्या कर दी, फिर पिता मदन मोहन पांडे ने सिर और हाथ काटकर नदी किनारे दफना दिया। जानवरों द्वारा शव बाहर निकाले जाने के बाद यह घटना सामने आई। पुलिस ने पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी अनुदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है।