पुरीः Odisha के गवर्नर रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर आखिरकार पुरी थाने में मामला दर्ज हो गया । सोशल मीडिया पर बवाल के बाद पुरी पुलिस ने बैकुंठ प्रधान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है । सात जुलाई को पुरी के राजभवन में ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे पर एएसओ बैकुंठ प्रधान ने मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था । जिस दिन यह घटना हुई उस वक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओड़िशा के दौरे पर थीं ।
रघुवर दास ने इंसाफ का किया वादा
सोशल मीडिया में रघुवर दास के बेटे के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी । हांलाकि रघुवर दास ने बैकुंठ प्रधान की पत्नी सयोज से मुलाकात कर इंसाफ का भरोसा दिया था । सयोज ने ही अपने पति पर हुए अत्याचार की शिकायत की थी । बैकुंठ प्रधान वायुसेना से रिटायर हैं ।
पत्नी ने क्या आरोप लगाया
बैकुंठ प्रधान की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना की जानकारी तफसील से दी है । बैकुंठ प्रधान की पत्नी ने बताया है कि उनके पति ने 20 साल तक एयरफोर्स में नौकरी की उसके बाद ओड़िशा सरकार में नौकरी कर रहे हैं । 7 जुलाई की रात रघुवर दास के बेटे को एयरपोर्ट से लाने के लिए मारुति सुजुकी कार लेने के भेजने पर उन्होंने कमरे में बुलाकर मारपीट की । उस वक्त राष्ट्रापति द्रौपदी मुर्मू का दौरा चल रहा था । इसलिए लग्जरी गाड़ियों की कमी थी ।
रघुवर दास के बेटे पर क्या है आरोप
राजभवन के सहायक अनुभाग अधिकारी ने रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर आरोप लगाया है कि 7 जुलाई की रात करीब 11.45 बजे, जब वे कार्यालय कक्ष में बैठे थे तब आकाश सिंह ( राज्यपाल के निजी रसोइए) ने आकर बताया कि राज्यपाल के बेटे ललित कुमार अभी मुझसे मिलना चाहते हैं जब वे आकाश के साथ सूट नं-4 में ललित कुमार से मिलने गए तो देखतचे ही ललित कुमार ने डांटना औऱ गालियां देना शुरू कर दिया थप्पड़ मारने लगे ।

राज्यपाल के बेटे ने दी जान से मारने की धमकी?
बैकुंठ दास ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और एनेक्सी में छिपने के बाद भी उन्हें पीएसओ के ज़रिए ढूँढ कर लाया गया और मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई । बैकुंठ दास ने इसकी शिकायत आधिकारिक तौर से की थी।