रांची: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता सत्यानंद भोक्ता ने अपने सरकारी बंगले को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होने इस बंगले को अपशगुन बताते हुए इसमें भूत-प्रेतों का डेरा बताया है। इस बंगले में रात में कभी-कभी बच्चों के रोने की आवाजें आती है।
बीजेपी सांसद ढुलू महतो और उनके भाई विधायक शत्रुध्न महतो पर रंगदारी मांगने का आरोप
रांची के आकाशवाणी केंद्र के समीप रातू रोड़ स्थित बंगला नंबर-5 भूतिया बंगले के तौर पर चर्चित है। इस बंगले को लेकर बंद जुबान से लोग कई कहानियां कहते है। लोगों का मानना कहे या इसे अंधविश्वास कहे, कहते है इस बंगले में जो भी रहा उससे सत्ता छीन गई चुनाव में उसकी हार हो गई, ऐसे कई किस्से इस बंगले को लेकर है। ताजा विवाद पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के खुलासे के बाद हो गया है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि इस बंगले में भूत-प्रेतों का डेरा है, इसमें कभी कभी बच्चों के रोने की आवाजें रात में आती है, इसलिए वो कभी भी रात में इस बंगले में नहीं रूके। भोक्ता ने सरकार को सलाह दी है कि वो इस बंगले को तोड़कर नये भवन का निर्माण कराये और फिर से पूरे विधि विधान से इसका गृह प्रवेश कराया जाए। भोक्ता ने बताया कि कभी भी इस बंगले में न तो वो और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य रात में सोया, उनके सुरक्षाकर्मी इस आवास में जरूर ठहरते थे।
10 साल के मासूम की निर्मम हत्या, आंखे फोड़ी, हाथ और उंगलियां तोड़ी फिर चाकू से गोद दिया
बतौर मंत्री भोक्ता को जो आवास आवंटित था उससे पहले ये आवास राज्य सरकार में मंत्री रही लुईस मरांडी और दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को भी आवंटित हुआ था। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह 2014 में बेरमो से विधानसभा चुनाव हार गए और रघुवर दास सरकार में मंत्री लुईस मरांडी 2019 में विधानसभा का चुनाव हार गई। राज्य सरकार के एक वरीय अधिकारी की नजर इस बंगले पर थी। मेन रोड़ से जुड़े होने और बंगले के अंदर बगीचा उन्हे आकर्षित कर रहा था। वे बंगले से मोहित होकर अपनी पत्नी के साथ बंगला देखने भी पहुंचे थे। वहां जाने के बाद जब लोगों ने इस बंगला को लेकर कहानियां बताई तो उन्होने रहने का विचार त्याग दिया।