रांचीः झारखंड एटीएस के तत्कालीन डीएसपी पर हेमंत सोरेन की सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रांची के तमाड़ में ACB की कार्रवाईः BSO 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सरकार की ओर से तत्कालीन डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रदीप कुमार, तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस, रांची को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उनके आचरण तथा कृत्यों से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है।
देवघर में इंडियन ऑयल के डिपो में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके को कराया गया खाली
तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार पर बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले एक युवक ने आरोप लगाया था कि डीएसपी उनकी पत्नी से रातभर फोन पर बात करते है, दोनों के बीच निजी संबंध है। जब वो इसका विरोध करते है तो डीएसपी उनको जान से मारने की धमकी देते है। यहीं नहीं उस युवक ने आरोप लगाया था कि जब वो इसका विरोध करते हुए तो उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गाली गलौच किया जाता है।
जयराम महतो ने विधानसभा में उठाया पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का मामला
पीड़ित पति ने ये भी आरोप लगाया था कि डीएसपी उनकी पत्नी पर तलाक देने का भी दवाब बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर गलत परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत पीड़ित पति ने झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को दी इसके बाद तीन सदस्यीय कमिटी ने पूरे मामले की जांच की जिसमें आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज शामिल थे। इस कमिटी की अध्यक्षता एडीजी सुमन गुप्ता ने की थी। कमिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने प्रदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की।