Hemant Soren : भूमि घोटाला मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने इस मामले में ईडी से छह मई से पहले जवाब मांगा है। अगली सुनवाई छह मई को होगी।
फैसला में देरी पर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद 28 फरवरी को अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन अभी तक अदालत ने अपना फैसला नहीं सुनाया है।
Pooja Singhal को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गंभीर मामला, नहीं दे सकते जमानत
इसके खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष लीव याचिका (SLP) दाखिल की गई है। उनकी ओर से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही उनकी ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन सुनवाई पूरी होने के बाद भी अदालत अब अपना फैसला नहीं सुना रही है।
फैसले में देरी होने से हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका का उद्देश्य समाप्त हो जाएगा। इसलिए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईडी से जवाब मांगा है।
Well done Godda Police- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दी शाबाशी, थाना प्रभारी ने आखिर ऐसा क्या कर दिया