गढ़वाः झारखंड सरकार में मंत्री और जेएमएम से गढ़वा के प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर और भवनाथपुर से अनंत देव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है ।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गढ़वा जिले से विधानसभा चुनाव का आगाज किया। वे सोमवार को गढ़वा जिले मे दो जगहों पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद चुनावी सभा को सम्बोधित किया। सबसे पहले वे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी प्रखंड के गोसाईबाग़ के मैदान मे आयोजित सभा सम्बोधित किए। उसके बाद वे गढ़वा इस्थित टाउन हॉल के मैदान मे आयोजित सभा को सम्बोधित किया।
बीजेपी पर हेमंत का हमला
इस मौके पर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने चुनावी भाषण की शुरुआत जय झारखण्ड से की। हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव अपने निश्चित समय से पहले हो रहा हैँ यह इतिहास मे पहली बार हुआ हैँ। यह चुनाव आयोग का दुरपयेग है। हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं को केंद्र सरकार की कठपुतली बनाकर कुचला जा रहा हैँ। इसका जीता जागता उदाहरण आज आपके सामने हेमंत सोरेन खड़ा हैँ।सरकारी कामों मे अड़चन डाली, हमें जेल मे डाल दिया। उनको पता नही है यह शिबू सोरेन का बेटा हैँ न झुका हैँ ना कभी झुकेगा।
गढ़वा विधानसभा से झामुमो के उम्मीदवार श्री मिथलेश कुमार ठाकुर जी को पर्चा भरने के लिए अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
जीतेगा झारखण्ड!🏹🏹@MithileshJMM pic.twitter.com/IdTS2zmTLq
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 21, 2024
बिजली बिल माफ किया, फ्री दिया
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब तक संकल्प पूरा नही होता तब तक हमें कोई रोक नही सकता। इन्हे तकलीफ हैँ हम महिलाओं का काम कर रहे हैँ किसानों का काम हो रहा हैँ। गढ़वा पिछड़ापन से अछूता नही हैँ ।गढ़वा को बिजली,पानी से मुक्त हमने किया।टाउन हॉल आपका उदाहरण हैँ। रिंग रोड बन रहा हैँ सड़कों का जाल बिछ रहा हैँ। 24 घंटा नही तो 22 घंटा बिजली मिल रहा हैँ। वर्षो से लोग गरीबी के बोझ तले दबे हैँ अभी निकालने में थोड़ा वक्त लगेगा।
महिलाओं को एक लाख रुपए देंगे
हेमंत सोरेन ने बताया कि बिजली बिल हमने माफ़ किया दो सौ यूनिट बिजली हमने फ्री किया । महिलाओं को एक एक हजार महिना हम दे रहे हैँ सरकार बनेगी तो हम साल में एक लाख रूपया हम देंगे। जो वादा किया हैँ वह दिसंबर से ढाई हजार रुपया महिलाओं के खाते मे जाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल को याद कीजिये ज़ब सारा विश्व शोक में था तो हमने लोगो को उनके घरो तक पहुंचाया। भाजपा से पूछियेगा 15 लाख मिला क्या,सिलेंडर मिला क्या ये पॉकेटमार हैँ ये लोग वोट चोर हैँ ।
भवनाथपुर विधानसभा से झामुमो के उम्मीदवार श्री अनंत प्रताप देव जी को नामांकन दाखिल करने के लिए अनंत शुभकामनाएं और जोहार।
जीतेगा झारखण्ड!🏹🏹 pic.twitter.com/xgltgts6Qx
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 21, 2024
बीजेपी पर सांप्रदायिकता का आरोप
हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी हिन्दू मुस्लिम करती है । उन्होंने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा । झारखंड के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ये लोग भगवान को नही छोड़ते इंसान को कहां से छोड़ेगे।भगवान राम ने इन्हे इनकी औकात अयोध्या से दी है ।
मिथिलेश ठाकुर के लिए मांगा वोट
हेमंत सोरेने ने लोगों से मिथिलेश ठाकुर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि गढ़वा विधानसभा से जेएमएम को जिताइयेगा। पांच वर्ष इनलोगो ने इतना सरकार को तंग किया हैँ की मत पूछो, फिर से ईडी सीबीआई सक्रिय होगा हमारे प्रत्याशियों को तंग करेगा।
वोट से सिर फोड़ेंगे
हेमंत ने कहा कि ये मैदान आपके सामने गवाह के रूप में हैँ पिछला चुनाव में हमने नारा दिया था झारखण्ड को हमने बनाया हैँ हम ही सवारेंगे। आज हमने सिर्फ नारियल फोडा हैँ अब इनका वोट के रूप मे सर फोड़ेगे ।
बाइक से नामांकन करने पहुंचे मिथेलेश
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गढ़वा सीट से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जो इस बार चुनाव में एक हॉट सीट मानी जा रही है। सोमवार को दोपहर करीब 2:20 बजे उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम के सामने अपना नामांकन पत्र जमा किया। भारी भीड़ और ट्रैफिक के कारण उन्हें खुली जीप छोड़कर बाइक से एसडीएम कार्यालय पहुंचना पड़ा। उनके साथ हजारों समर्थक भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन से पहले मिथिलेश ठाकुर ने गढ़देवी मंदिर में पूजा की और फिर कर्बला मैदान से रोड शो करते हुए एसडीएम ऑफिस तक पहुंचे।