रांची : जमीन घोटाला में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पीएमएलए कोर्ट में ईडी की टीम उन्हे 10 दिनों के रिमांड पर लेने की मांग की थी। कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। ईडी ने उन्हे विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया गया था। आज हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रहेंगे, शुक्रवार को फिर उन्हे कोर्ट लाया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उनसे पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेश होने के दौरान और कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान हेमंत सोरेन समर्थन उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे।
गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था। बुधवार रात को हेमंत सोरेन ईडी को ईडी के रांची दफ्तर में रखा गया था। उनसे मिलने रात में उनकी पत्नी और बच्चे भी आए थे। कविता सोरेन ने गुरूवार सुबह भी ईडी दफ्तर जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।
वही दूसरी ओर चंपई सोरेन के नेतृत्व में शाम साढ़े पांच बजे महागठबंधन के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। अब लोगों की नजर राजभवन पर जाकर टिक गई है जहां चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले है।
https://www.livedainik.com/news/national/state/ed-ne-hemant-par-kya-kya-lagaye-aarop/