रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ थी।
JDU और AJSU से BJP झारखंड में करेगी गठबंधन, चिराग पासवान को एंट्री नहीं!
जमीन घोटाला मामले में जमानत पर जेल से रिहा होने और एक बार फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन का ये दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले पिछले दौरे में हेमंत सोरेन ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे अजमेर शरीफ, मंगलवार को दिल्ली में नवनिर्मित झारखंड भवन का करेंगे उद्घाटन
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने हेमंत सोरेन खुद कार ड्राइव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पहुंचे थे। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत दिन से राहुल जी और खरगे जी से मुलाकात करनी थी, संयोग से वक्त नहीं मिल रहा था, आज वक्त मिला है, इसलिए एक शिष्टाचार मुलाकात की थी, झारखंड चुनाव को लेकर अब मुलाकात होगी और बात होगी। जातिगत जनगणना को लेकर आरएसएस के बयान पर हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग है, वो अपना बयान देंगे ही, हमें अपने काम से मतलब है। आगे मजाकिया अंदाज में उन्होने कहा कि बाकि सब कुशल मंगल है, शांतिपूर्वक है। आगे मजबूती के साथ हम सब सरकार चलाएं और चुनाव भी लड़े इसकी रूपरेखा आगे तैयार की जाएगी।
खुद कार ड्राइव कर राहुल गांधी और खरगे से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन
दिल्ली में मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव की रूपरेखा तैयार करने को लेकर चर्चा हुई है@kharge @RahulGandhi @HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @JmmJharkhand @INCJharkhand @keshavmahtoINC @Supriyo__JMM… pic.twitter.com/z51Lk5TjAv
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 3, 2024