झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। राजनीतिक पार्टियां दूसरे दलों के बागियों को लपकने की हर संभव कोशिश कर रही है। बकायदा डंके की चोट पर उन्हें पार्टी शामिल कराया जा रहा है। जैसे भाजपा ने हेमंत सोरेन को झटका दिया था उसी तरह हेमंत सोरेन ने उनके पार्टी के नेता को अपने पार्टी में शामिल करार भाजपा को करारा जवाब दिया है।
पुलिस चौकी में अश्लीलता, युवक ने बड़ी उम्र की महिला संग मनाई रंगरेलियां, VIDEO वायरल
राजनीतिक उटापक के बीच हेमंत सोरेन ने भाजपा नेता सिमोन मालतो को पार्टी सदस्यता दिलाई है। वर्ष 2019 में सिमोन मालतो भाजपा के टिकट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से चुनाव मैदान में थे। लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इससे वह नाराज चल रहे थे और आखिरकार उन्हें अपना ठिकाना जेएमएम को बनाया है।
इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक्स पर फोटो जारी किया गया है। जिसमें सिमोन मालतो की हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर और झामुमो में शामिल होने की बधाई दी गई है।
इधर, बिहार के पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।
संथाल परगना में बरहेट से भाजपा नेता श्री सिमोन मालतो जी ने अपने समर्थकों के साथ आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा।
आप सभी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार। pic.twitter.com/vl2cfH9qFK— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) November 6, 2024