डेस्कः उत्तरप्रदेश के हरदोई से एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। पुलिस चौकी के बाथरूम के अंदर अपने से छोटे उम्र के लड़के संग महिला अय्याशी करती नजर आई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक मिलकर संबंध बना रहे हैं।
दूसरा युवक उन दोनों की इस हरकत का वीडियो बना रहा है। दोनों का वीडियो महिला और युवक की जानकारी में बनाया जा रहा था। हालांकि वायरल इस अश्लील वीडियो की लाइव दैनिक पुष्टि नहीं करता। वीडियो इतना अश्लील है कि दिखाया नहीं जा सकता। बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा ने मामले की जांच कोतवाल अनिल सैनी को सौंपी है।
पूरा मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र स्थित राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का है। 1.40 मिनट का वायरल वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। यहां एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक बाथरूम में पहुंच गया। दोनों बाथरूम तक कैसे पहुंचे इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है। वीडियो में दोनों संबंध बना रहे हैं। दूसरे किसी व्यक्ति ने दोनों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि महिला और युवक की जानकारी में ये वीडियो बनाया गया है।
वीडियो बनाने वाले ने सबसे पहले चौकी का बोर्ड दिखाया फिर वह बाथरूम में गया और वहां पर महिला और युवक की हरकतों को मोबाइल में कैद किया। कोतवाल ने इसे पुलिस को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र करार दिया है। दावा किया गया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का यह वीडियो है।
चली गई उग उग हे सूरुज देव गाने वाली…. दुनिया के उस पार… जहां चाँद है सूरज है..अब शारदा सिन्हा हैं
पुलिस चौकी के बाथरूम के अंदर अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक ने अपनी उम्र को भी नहीं देखा। बाथरूम में दोनों जिस तरह से संबंध बना रहे थे उसे देखकर हर कोई शर्मसार हो जाएगा। वायरल वीडियो को लेकर सवाल ये उठ रहा है कि दोनों पुलिस चौकी के बाथरूम में कैसे पहुंचे? कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा ने चौकी का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट अफसरों को भेजने की बात कही। इसे पूर्व कांग्रेस नेता का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था।
1 वोट-7 गारंटी लॉन्च, हेमंत सोरेन और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत गठबंधन नेताओं ने किए सात वायदे