रांची : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर झारखंड हाईकोर्ट से आ रही है, जहां कोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच से उन्हे राहत नहीं मिली है। हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की। हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि मामले की सुनवाई अब 2 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष को सूचित नहीं करने के कारण आज की सुनवाई टाल दी गई है। दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष अपनी अपनी दलीलें पेश की,कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान अदालत से बहस के किए समय मांगा. जिस पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कल रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया,सुप्रीम कोर्ट मामले को कल 2 फरवरी को सूचीबद्ध करेगा।