रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की ओर से चलाए जा रहे प्रोसेडिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश एस. चंद्रशेखर की अदालत में सुनवाई हुई। अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि मामले की सुनवाई करे हुए खंडपीठ ने ईडी को 9 फरवरी के पहले जवाब देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई की तिथि 12 फरवरी निर्धारित की गई है।