राँची.. हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ़्तारी से पहले अपने विधायकों को एक लंबी चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में उन्होंने विधायकों के साथ भावुक होते हुए अपनी गिरफ़्तारी के बारे में बताया है और कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में पिता शिबू सोरेन का ख़याल रखे। हेमंत ने कहा है कि पिताजी और माँ की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उनका ध्यान रखें इसके अलावा हेमंत ने अपने छोटे भाई बसंत सोरेन का भी ध्यान रखने के लिए अपने पार्टी के विधायकों को कहा है ।
हेमंत सोरेन ने कहा है कि मैं हमने चार साल में जनहित में कई क़दम उठाए हैं और विधायकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था उन्होंने सभी विधायकों को धन्यवाद देते हुए चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देने की अपील की है।
https://www.livedainik.com/news/giraftari-ke-baad-hemant-ki-kavita/