रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर गठबंधन दल की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हो रही विधायक दल की बैठक में सीएम की कुर्सी एक बार फिर हेमंत सोरेन के पास जाने पर चर्चा होगी और विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। हेमंत सोरेन के आवास पर हो रही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बैठक का नेतृत्व कर रहे है।
Hemant Soren होंगे राज्य के अगले मुख्यमंत्री, हेमंत आवास पर विधायक दल की बैठक जारी
बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से पूर्व मुख्यमंत्री ने अलग से मुलाकात की। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में लिये जाने वाले फैसले से पहले कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया गया है।