रांचीः झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय आरोप पत्र दायर करेगी । गिरफ्तारी के साठ दिन पूरे होने तक ईडी को चार्जशीट फाइल करनी होती है लिहाजा शनिवार को ईडी चार्जशीट दायर करेगी । हेमंत को को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था । हेमंत पर बड़गाईं अंचल की जमीन की अवैध खरीद बिक्री का आरोप है । ईडी ने हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ की है लेकिन माना जा रहा है कि उनका जवाब संतोषजनक नहीं था ।
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकारा है औऱ कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है । हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन ने राज्य की कमान संभाली है । इस चुनावी साल में हेमंत का जेल से बाहर आना मुश्किल ही लग रहा है ।