रांची: देश के रक्षा राज्यमंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। संजय सेठ को टेक्सट मैसेज के माध्यम से 50 लाख रुपया रंगदारी के रूप में तीन दिनों के अंदर देने की धमकी दी गई है।
लातेहार में कोयला कारोबारी और BJP नेता के घर फायरिंग, बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मैसेज के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले ने मैसेज में लिखा है कि अगर तीन दिनों के अंदर रकम नहीं मिली तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। संजय सेठ ने खुद को मिली धमकी के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दे दी है। रक्षा राज्य मंत्री को मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर सहित पुलिस के आलाधिकारी संजय सेठ के आवास पहुंचे और मामले की जानकारी ली। रक्षा राज्य मंत्री को यह धमकी रांची के होसिर से दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू करा दी। सभवतः यह पहला मौका है, जब किसी केंद्रीय मंत्री को रांची से फोन पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गयी है और धमकी दी गयी है।