रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन एक दिन के दौरे पर राजस्थान के अजमेर शरीफ पहुंचे। रांची से विशेष विमान से दोनों किशनगढ़ हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग के द्वारा दोनों अजमेर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां युवा कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की ओर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर दुआएं मांगी।
रांची में 2300 सफाईकर्मी अनिश्चितकाल हड़ताल, घर से नहीं उठा कूड़ा, सड़क व बाजारों में लगा कचरे का ढेर
मंगलवार को हेमंत सोरेन दिल्ली में नवनिर्मित झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। राज्य के निर्माण के 24 साल बाद झारखंड का अपना देश की राजधानी दिल्ली में झारखंड भवन होगा। इस दौरान सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे अजमेर शरीफ
युवा कांग्रेस के नेताओं ने किया स्वागत@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @JmmJharkhand @prdjharkhand @JharkhandCMO @IYC #HemantSoren #Jharkhand pic.twitter.com/1RZhon6TSP
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 2, 2024