हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) अपने खनन परियोजना पकरी बरवाडीह क्षेत्र से प्रभावित हुए लोगों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है जिससे कि यहां के लोगों का संपूर्ण उन्नति हो। इसी को देखते हुए एनटीपीसी की एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड इस खनन परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के लिए हर कदम पर प्रयासरत है और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि लोगों का जीवन स्तर और भी बेहतर हो सके। इसी को देखते हुए त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने एक बार फिर परियोजना से प्रभावित 29 ग्रामीणों को स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिसा भेजा है। पकरी बरवाडीह में प्राथमिक प्रशिक्षण के बाद इन युवको को भारत के बेहतरीन ट्रेनिंग संस्था ओडिशा में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजा गया है। 23 जनवरी 2024 को टीएसएमपीएल के एक्सीक्यूटीव डायरेक्टर बी.कार्तिकेयन और परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने व्यू प्वाइंट से झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके पर बी.कार्तिकेयन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम पूरी तरह से प्रभावित ग्रामीणों के विकास के लिए प्रयासरत है जिससे कि यहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो और पकरी बरवाडीह खनन परियोजना दूसरे परियोजना के लिए रोल मॉडल के तौर पर स्थापित हो सके। परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि
लोगों के लिए समय समय पर उनके कौशल विकास के लिए अलग अलग क्षेत्रों और विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना एक बेहतर कदम है। इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के लिए हम पूरी टीम को शुभकामना देते हैं। सिक्योरिटी ट्रेनिग के लिए जा रहे युवकों के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उन्होंने टीएसएमपीएल प्रबंधन को रोजगार से और एक विशेष ट्रेनिंग दिलाने के लिए शुक्रिया अदा की और कहा कि सुरक्षा गार्ड के तौर पर हम कंपनी के लिए अपनी तरफ से पूरी तरह से निष्ठावान रहेंगे। इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड का कार्य ईमानदार ,आत्म अनुशासित और पेशेवर होना चाहिए । इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात होने के बाद कैसे सतर्क और अनुशासित हो कर अपने कार्य को अंजाम दे जिससे कि वो एक सफल सुरक्षा कर्मी बनकर उभरे।त्रिवेणी सैनिक के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के बाद इन युवकों का भविष्य काफी उज्ज्वल है और अगर ये सेना या अर्द्धसैनिक बलों में जाना चाहें तो ये ट्रेनिंग उन्हें काफी मदद पहुचायेगा।। बता दें कि इससे पहले भी टीएसएमपीएल कई बैच को त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेज कर ट्रेनिग दिला चुकी हैं जो आज एक बेहतर सुरक्षा कर्मी के तौर पर संस्था में अपना योगदान दें रहे हैं।