दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। हार की समीक्षा के दौरान सूत्र बताते है कि राहुल गांधी अपने पार्टी के नेताओं पर ही भड़क गए और कहा कि नेताओं ने पार्टी की जगह अपने हित को आगे रखा।
हेमंत सोरेन ने केंद्र से बकाया एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपये के लिए मांगा जनता से समर्थन
सूत्रों के अनुसार, किसी का नाम लिये बिना राहुल गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होने टिकट वितरण में भी इन दोनों के अलावा संगठन महासचिव केसी वेगुगोपाल की मनमर्जी को लेकर इशारों इशारों पर अपनी बातें कही। राहुल ने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया. राहुल गांधी ने बिना किसी नेता का नाम लिए ये बात कही।