हफीजुल हसन के शपथ पर मचा बवाल: झारखंड में सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। झारखंड में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक ने शपथ ली है। मंत्री हफीजुल हसन के शपथ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शपथ की शुरुआत उन्होंने ‘बिस्मिल्लाह’ से की जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, राष्ट्रगान के दौरान उनका कपड़े ठीक करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
हफीजुल ने सफाई में क्या कहा ?
बीजेपी के आरोपों के बीच लाइव दैनिक से हफीजुल हसन ने बातचीत की और इन आरोपों पर विस्तार से जवाब दिया । उन्होंने कहा कि वे तीन बार शपथ ले चुके हैं । एक बार विधायक का और दो बार मंत्री पद की शपथ लेते हुए इन्हीं लफ्जों का इस्तेमाल कर चुके हैं । हफीजुल हसने कहा कि जिस कौम से वे आते हैं उस कौम में हर शुभ काम में अल्लाह का नाम लिया जाता है ।
राज्यपाल भी चिट्ठियों में लिखते हैं ओम
इतना ही नहीं हफीजुल ने विवाद को बेवजह बताते हुए कहा कि उन्होने राज्यपाल भी अपनी चिट्ठियों में ओम लिखते हैं । हेमंत सोरेन के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री ने हफीजुल हसन ने विवाद बेवजह है । राष्ट्र गान के अपमान वाले मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आरोपों को भी उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि ऐसा उन्होंने नहीं किया ।
बिहार में बड़ा सड़क हादसाः बेगूसराय में कार और ऑटो की टक्कर में 6 की मौत कई घायल
मंत्री के शपथ लेने पर भाजपा की आपत्ति
शपथ के दौरान हफीजुल ने ‘बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम’ कहा। भाजपा ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए शपथ को असंवैधानिक करार दिया। भाजपा ने राज्यपाल से अपील की है कि हसन को पद्भार ना ग्रहण करने दिया जाए। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हफीजुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘झारखंड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं? हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के माननीय नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी ने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हफीजुल हसन जी को कार्यभार ग्रहण न करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है और संविधान के विरुद्ध है।’
झारखण्ड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं?
हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री @amarbauri जी ने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि श्री हफीजुल हसन जी को कार्यभार ग्रहण न करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है और संविधान के विरुद्ध है। pic.twitter.com/c3sbQyhy7L
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 8, 2024
राष्ट्रगान के बीच में कपड़ा ठीक कर रहे मंत्री
इसके अलावा शपथग्रहण के समारोह का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान चल रहा है और सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हैं। अचानक हफीजुल अपने गले में लिपटे स्कार्फ को ठीक करने लगते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए मंत्री जी को राष्ट्रगान के समय हर हाल में सावधान की मुद्रा में रहने की सीख दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कॉमेंट किया कि मंत्री जी कुछ सेंकेंड बाद भी अपने कपड़ों को व्यवस्थित कर सकते थे।
हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ ED ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
हफीजुल हसन मधुपुर सीट से विधायक हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा का बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाते हैं। वह इससे पहले झारखंड के खेल मंत्री थे। एक बार फिर उन्हें खेल के अलावा कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। हफीजुल को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य विभाग और नगर विकास और आवास विभाग सौंपा गया है।
अमर बाउरी ने राज्यपाल से की शिकायत
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हफिजुल के शपथ ग्रहण पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है और दोबारा शपथ दिलाने की मांग की है । बाउरी का आरोप है कि हफिजुल की शपथ संवैधानिक नियमों के मुताबिक नहीं थी ।
बन्ना गुप्ता ने भी की गलती?
इस बीच मंत्री बन्ना गुप्ता का भी वीडियो वायरल हो रहा है। गुप्ता ने पहले गोपनीयता की शपथ ली और फिर पद की, जबकि पहले पद और फिर गोपनीयता की शपथ ली जाती है। झारखंड में हेमंत सरकार में 11 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल करने के बाद आज उनके बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सरकार में पहली बार मुख्यमंत्री को मिलाकर 12 मंत्री कैबिनेट में हैं। झारखंड विधानसभा की सीटों के मुताबिक यहां मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो सकते हैं।