रांची/दशम जलप्रपात। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि झारखंड के दशम जलप्रपात जैसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने वाली बीएलओ दीदियां पूरे देश के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इन बीएलओ ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हर घर तक पहुंच बनाकर मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय सुधार किया।
ज्ञानेश कुमार ने कहा, “जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे बीएलओ दीदी।” उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत दशम जलप्रपात की बीएलओ दीदियों को दिल्ली बुलाकर ट्रेनर के रूप में शामिल किया जाएगा, ताकि अन्य राज्य के बीएलओ उनकी कार्यशैली से सीख सकें और मतदाता जागरूकता को बढ़ा सकें।
मुख्य चुनाव आयुक्त रविवार को दशम जलप्रपात परिसर में आयोजित बीएलओ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से भी बात की और झारखंड में चुनाव प्रक्रिया को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
झारखंड के चुनाव कर्मियों की भूमिका सराहनीय
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें झारखंड में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी स्तर के अधिकारियों से मिलने का मौका मिला। झारखंड में 1 लाख से अधिक चुनाव कर्मी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तीन मुख्य स्तंभ होते हैं:
-
चुनाव आयोग की संस्थागत संरचना
-
मतदाता सूची
-
मतदान और मतगणना प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि सामान्य समय में केवल 500 कर्मचारियों वाला चुनाव आयोग, चुनाव के दौरान 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर कार्य करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था बन जाता है। मतदाता सूची निर्माण में बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ स्तर एजेंट मिलकर कार्य करते हैं।
मतदाताओं से सीधी अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “राष्ट्र सेवा की पहली सीढ़ी है मतदान।” उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं और चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
बीएलओ संवाद कार्यक्रम का स्वागत और समापन
कार्यक्रम के प्रारंभ में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पिछली चुनावों में दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत बीएलओ ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने मतदाता सूची निर्माण और क्यू मैनेजमेंट में भी शानदार कार्य किया, जिससे मतदान प्रक्रिया को सुचारू और तेज़ बनाया जा सका।
कार्यक्रम के समापन पर रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बीएलओ के समर्पण और कार्यों की सराहना की और मुख्य चुनाव आयुक्त का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन उप सचिव देवदास दत्ता ने किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित राज्य निर्वाचन आयोग और रांची जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे। दशम जलप्रपात क्षेत्र की सभी बीएलओ दीदियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।