गुमला: जिले में हुए दो अलग अलग सड़क हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चिंगरी एवं चिपरी के बीच मुड़टंगवा मोड़ के समीप बॉक्साइट से लदा ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला जिससे 2 युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय गुदेश्वर साहू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशूनपुर में लाकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भरनो थाना क्षेत्र के परवल निवासी गुदेश्वर साहू एवं उसके दो अन्य दोस्त बाइक में सवार होकर नेतरहाट जा रहे थे। तभी वे लोग मूड़टांगवा मोड के समीप पहुंचे और विपरीत दिशा से बॉक्साइट लेकर आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवाओं को अपने चपेट में लेकर रौंद डाला। जिससे दो युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बुद्धेश्वर साहू नामक युवक गंभीर रूप से घायल है,बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इधर घटना के बाद ट्रक चालक है फरार हो गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग के दौरान हजारीबाग और जमशेदपुर में पकड़ा गया कैश
गुमला : गुमला-राउरकेला नेशनल हाइवे रोड में सदर थाना क्षेत्र के टैंसेरा गांव में एक हाइवा के चपेट में आने से स्कूटी सवार शनिचर चीक बड़ाईक, उसकी पत्नी रोहिता देवी और बहन सालो देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक शनिचर चीक बड़ाईक पालकोट थाना क्षेत्र के झिकिरमा पोढ़ाटोली का रहने वाला था। वह पत्नी राेहिता के साथ अपनी बहन सालो देवी को उसके घर काटेटोली छोड़ने जा रहा था। अनियंत्रित वाहन से वे टैंसेरा के समीप गिर गए और पीछे से आ रहा हाइवा उनके ऊपर चढ़ गया। भाई बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी रोहिता देवी की सदर अस्पताल में दम तोड़ दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया।